सिरसाहिसारफतेहाबादपंचकूलाचंडीगढ़गुरुग्रामजींदभिवानीरोहतकसोनीपतपानीपतदिल्लीडबवाली

हरियाणा के किसानों के लिए आई ख़ुशख़बरी, इस फसल की ख़रीद शुरु, MSP ₹7280 प्रति क्विंटल तय

On: June 2, 2025 6:24 PM
Follow Us:
हरियाणा के किसानों के लिए आई ख़ुशख़बरी, इस फसल की ख़रीद शुरु, MSP ₹7280 प्रति क्विंटल तय

हरियाणा सरकार ने सूरजमुखी की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद शुरू कर दी है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग के अनुसार इस बार भारत सरकार ने 8883 टन सूरजमुखी खरीद की मंजूरी दी है, जबकि प्रदेश में इस बार कुल 44,062 टन उत्पादन होने की संभावना जताई गई है।

[short-code1]

सूरजमुखी का MSP और बाजार भाव

  • सरकारी MSP: ₹7280 प्रति क्विंटल

  • वर्तमान मंडी भाव: ₹6400 – ₹6500 प्रति क्विंटल

  • कुल अनुमानित उत्पादन: 44,062 टन

  • पंजीकृत किसान: 18,166 (मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर)


सूरजमुखी की खरीद कब तक चलेगी?

राज्य की विभिन्न मंडियों में सूरजमुखी की खरीद 30 जून 2025 तक जारी रहेगी। इस बार किसानों ने 76,785 एकड़ भूमि पर सूरजमुखी की बिजाईकी है, जिससे रिकॉर्ड उत्पादन की उम्मीद की जा रही है।


किन जिलों की मंडियों में हो रही है खरीद?

हरियाणा के 5 जिलों की 17 मंडियों में हैफेड (HAFED) और हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन (HWC) के माध्यम से सूरजमुखी की खरीद की जा रही है:

अंबाला जिला:

  • अंबाला शहर, अंबाला कैंट, शहजादपुर, साहा, बराड़ा – हैफेड

  • मुलाना – एचडब्लूसी

करनाल जिला:

  • करनाल – हैफेड

कुरुक्षेत्र जिला:

  • इस्माईलाबाद – एचडब्लूसी

  • थानेसर – हैफेड

  • थोल – एचडब्लूसी

  • शाहबाद – हैफेड व एचडब्लूसी

  • लाडवा, बबैन – हैफेड

  • झांसा – एचडब्लूसी

पंचकूला जिला:

  • बरवाला – हैफेड

यमुनानगर जिला:

  • साढौरा – एचडब्लूसी


पिछली साल की तुलना में क्या बदला?

  • 2024-25 में केवल हैफेड ने सूरजमुखी की खरीद की थी।

  • 2025 में अब HAFED के साथ-साथ हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन (HWC) भी खरीद एजेंसी के तौर पर कार्य कर रहा है।


हरियाणा सरकार की यह पहल किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सूरजमुखी बेचने का अवसर प्रदान करती है, जिससे उन्हें उचित लाभ मिलेगा। अगर आपने भी सूरजमुखी की फसल पंजीकृत की है, तो निर्धारित मंडियों में 30 जून 2025 से पहले बिक्री जरूर करें।

वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now

Leave a Comment