सिरसाहिसारफतेहाबादपंचकूलाचंडीगढ़गुरुग्रामजींदभिवानीरोहतकसोनीपतपानीपतदिल्लीडबवाली

Haryana Teachers Transfer Drive 2025: शिक्षकों के ट्रांसफर ड्राइव को मिली हरी झंडी, जून के दूसरे सप्ताह में जारी हो सकता है शेड्यूल

On: June 6, 2025 9:05 AM
Follow Us:
Haryana Teachers Transfer Drive 2025

Haryana Teachers Transfer Drive 2025 — हरियाणा सरकार ने सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के लंबे समय से लंबित ट्रांसफर ड्राइव को लेकर बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने PGT, ESHM और आर्ट एंड क्राफ्ट शिक्षकों के ट्रांसफर ड्राइव को मंजूरी दे दी है, जबकि JBT शिक्षकों को फिलहाल इंतजार करना होगा।

[short-code1]

सीएमओ की मंजूरी के बाद अब शिक्षा विभाग के आईटी सेल को ट्रांसफर ड्राइव का शेड्यूल तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। उम्मीद है कि जून के दूसरे सप्ताह में ट्रांसफर शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।


रेशनेलाइजेशन के आधार पर होगी ट्रांसफर प्रक्रिया

सीएम कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि यह ट्रांसफर ड्राइव “रेशनेलाइजेशन” (युक्तीकरण) की नीति पर आधारित होगा। इसके तहत शिक्षकों की आवश्यकता और स्कूलों में उपलब्धता के संतुलन को प्राथमिकता दी जाएगी।

शिक्षा विभाग ने इस प्रक्रिया के लिए 22 जिलों को कवर करती 5 रेशनेलाइजेशन कमेटियों का गठन किया है। पुरानी समितियों में बदलाव कर नए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।


पांच कमेटियों को सौंपा गया जिलों का जिम्मा

  1. कमेटी नंबर-1: जींद, भिवानी, पलवल, फतेहाबाद

    • एचसीएस संजीव कुमार, डिप्टी डीईओ अनीता चौधरी

  2. कमेटी नंबर-2: हिसार, पानीपत, कैथल, फरीदाबाद

    • एचसीएस ममता शर्मा, संयुक्त निदेशक नवीन नारा

  3. कमेटी नंबर-3: अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, गुरुग्राम, पंचकूला

    • एचसीएस सुरेंद्र सिंह, संयुक्त निदेशक मन्नी आहूजा

  4. कमेटी नंबर-4: रोहतक, सोनीपत, करनाल, सिरसा

    • एचसीएस हिमांशु चौहान, डिप्टी डीईओ वीना सिंह

  5. कमेटी नंबर-5: चरखी दादरी, रेवाड़ी, झज्जर, महेंद्रगढ़

    • अतिरिक्त निदेशक सुनील बजाज, एडीओ मनोज वर्मा


शिक्षक संगठनों की प्रतिक्रिया

हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन के राज्य प्रधान सतपाल सिंधु ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है, लेकिन साथ ही कहा कि ट्रांसफर ड्राइव को जल्द से जल्द क्रियान्वित किया जाए ताकि विद्यार्थियों को नए सत्र में ही शिक्षक उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि अधिकांश शिक्षकों की ड्यूटी उनके निवास से 100 किलोमीटर से अधिक दूर है, जिससे उन्हें भारी परेशानी होती है।


मुख्य बिंदु:

  • PGT, ESHM और आर्ट एंड क्राफ्ट टीचरों के लिए ड्राइव को मंजूरी

  • JBT शिक्षकों को अभी इंतजार करना होगा

  • जून के दूसरे सप्ताह में ट्रांसफर शेड्यूल जारी होने की संभावना

  • रेशनेलाइजेशन आधारित ट्रांसफर प्रक्रिया

  • शिक्षा विभाग ने 22 जिलों के लिए बनाई 5 विशेष कमेटियां


वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now

Leave a Comment