CET Answer Key: चंडीगढ़। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने हाल ही में 26 और 27 जुलाई को पूरे प्रदेश में CET परीक्षा का आयोजन करवाया था। इस बीच सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हो रही थी कि ग्रुप-C भर्ती के लिए आयोजित CET परीक्षा की Answer Key में संशोधन होगा और नई Answer Key जारी की जाएगी।
लेकिन अब आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने इस पर स्पष्ट बयान जारी करते हुए ऐसी सभी खबरों को फर्जी बताया है।
उन्होंने कहा कि –
CET परीक्षा की Answer Key पहले ही जारी की जा चुकी है।
इसमें किसी भी तरह का संशोधन या बदलाव नहीं किया जाएगा।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा नोटिस पूरी तरह फर्जी है और इस पर आयोग की ओर से लाल रंग का क्रॉस भी लगाया गया है।
अभ्यर्थियों से अपील
HSSC चेयरमैन ने उम्मीदवारों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों से भ्रमित न हों और केवल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर ही भरोसा करें।













