सिरसाहिसारफतेहाबादपंचकूलाचंडीगढ़गुरुग्रामजींदभिवानीरोहतकसोनीपतपानीपतदिल्लीडबवाली

HTET 2024: हरियाणा बोर्ड ने दिए पंजीकरण का एक और मौका, 1 से 5 जून तक कर सकेंगे आवेदन

On: May 28, 2025 6:05 PM
Follow Us:
HTET 2024

HTET 2024 – हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) 2024 के लिए अभ्यर्थियों को एक और मौका देते हुए 1 जून से 5 जून 2024 तक पुनः ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध कराई है। परीक्षा का आयोजन 26 और 27 जुलाई 2024 को किया जाएगा।

[short-code1]

बोर्ड अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश कुमार व सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने बताया कि कुछ अभ्यर्थियों की मांग पर यह निर्णय लिया गया है।


HTET 2024 परीक्षा तिथियां:

  • 26 जुलाई 2024 (शनिवार): लेवल-3 (PGT)

  • 27 जुलाई 2024 (रविवार): लेवल-2 (TGT) और लेवल-1 (PRT)


आवेदन की अंतिम तिथि:

  • पंजीकरण शुरू: 1 जून सुबह 11:30 बजे

  • पंजीकरण समाप्त: 5 जून रात 11:59 बजे तक

  • शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 5 जून रात 12 बजे तक

  • संशोधन की तिथि: 6 जून दोपहर बाद से 7 जून तक


महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश:

  • आवेदन करने से पहले Information Bulletin को ध्यान से पढ़ें।

  • एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट अवश्य लें।

  • एक से अधिक आवेदन करने पर पात्रता रद्द कर दी जाएगी।

  • तकनीकी समस्याओं के लिए हेल्पलाइन नंबर: 8938001176, 8958001178
    ईमेल: htethelpdesk@gmail.com


संशोधन में क्या संभव है?

6-7 जून के बीच अभ्यर्थी निम्नलिखित जानकारी में संशोधन कर सकते हैं:

  • नाम, फोटो, हस्ताक्षर, अंगूठा

  • लेवल या विषय चयन (लेवल 2 व 3)

  • जाति वर्ग, दिव्यांग श्रेणी, गृह राज्य

⚠ अगर कोई अभ्यर्थी SC हरियाणा से अन्य वर्ग में संशोधन करता है तो उसे अंतर की फीस चुकानी होगी, परंतु रिफंड नहीं मिलेगा


आधिकारिक वेबसाइट:

www.bseh.org.in

एक रजिस्ट्रेशन से अन्य लेवल की परीक्षा का विकल्प:

अगर कोई अभ्यर्थी एक रजिस्ट्रेशन के बाद अन्य लेवल की परीक्षा देना चाहता है तो वह उसी के अंतर्गत आवेदन कर सकता है।


वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now

Leave a Comment