सिरसाहिसारफतेहाबादपंचकूलाचंडीगढ़गुरुग्रामजींदभिवानीरोहतकसोनीपतपानीपतदिल्लीडबवाली

बीजेपी नेता रामबिलास शर्मा के विवादित बोल, परशुराम को परमाणु बम से जोड़ा, लाहौर पर मिसाइल का दावा

On: May 25, 2025 7:40 PM
Follow Us:
रामबिलास शर्मा

भिवानी, हरियाणा: भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। रविवार को भिवानी में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने भगवान परशुराम और भारत की सैन्य शक्ति को लेकर कई चौंकाने वाले बयान दिए।

शर्मा ने कहा कि “भगवान परशुराम ने 21 बार पूरी धरती से आतंकवाद खत्म किया था। उनका हथियार फरसा था, जिसे कई लोग परमाणु बम कहते हैं। यह फरसा आज भी अरुणाचल प्रदेश में मौजूद है, जहां ब्रह्मपुत्र नदी का उद्गम स्थल है।”

हालांकि, भगवत पुराण के अनुसार परशुराम ने अपने पिता की हत्या के बाद प्रतिशोध में 21 बार क्षत्रियों का संहार किया था।


लाहौर एयरबेस पर मिसाइल का दावा

रामबिलास शर्मा ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा, “इस हमले में करनाल के लेफ्टिनेंट विनय और उनकी पत्नी हिमांशी सहित 26 लोग मारे गए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि हम उन्हें मिट्टी में मिला देंगे। इसके बाद हमारी सेना ने सिर्फ 22 मिनट में लाहौर एयरबेस को तहस-नहस कर दिया।”

उन्होंने आगे जोड़ा कि “किराना हिल्स में जहां पाकिस्तान का परमाणु हथियार है, वहां भी हमारी मिसाइल पहुंच गई। अब कोई पाकिस्तानी परमाणु हमले की धमकी नहीं देता।”


जांगड़ा के बयान से असहमति

भाजपा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के विवादित बयान पर भी रामबिलास शर्मा ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “जांगड़ा ने बयान किसी और लहजे में दिया होगा। मैं उनसे इत्तेफाक नहीं रखता। भारत में यह परंपरा रही है कि शादी के बाद नवविवाहित जोड़े घूमने जाते हैं। कोई महिला ऐसी घटना के लिए तैयार नहीं होती।”


पानी संकट पर बोले – “पंजाब को निभानी चाहिए बड़े भाई की भूमिका”

दक्षिण हरियाणा में पानी की समस्या पर शर्मा ने पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “पंजाब को बड़े भाई की भूमिका निभानी चाहिए थी और हरियाणा को पानी देना चाहिए था, लेकिन उन्होंने रोक लगा दी।”


अशोक अरोड़ा मामले में जांच की मांग

कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा और पार्षद प्रतिनिधि के विवाद पर रामबिलास शर्मा ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने अरोड़ा को वरिष्ठ नेता बताते हुए निष्पक्षता की मांग की।


पहले भी रहे हैं विवादों में

रामबिलास शर्मा का नाम पूर्व में एक आत्महत्या के मामले में भी आया था। दिसंबर 2024 में महेन्द्रगढ़ के युवक मोहित ने आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद परिवार ने शर्मा और उनके सहयोगियों पर प्रताड़ना और झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाया था। जनवरी 2025 में हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की गई।

इसके अलावा 2024 विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उनका टिकट काटकर कंवर सिंह को प्रत्याशी बनाया था। शर्मा ने टिकट की घोषणा से पहले ही नामांकन कर दिया था, लेकिन बाद में उन्हें पर्चा वापस लेना पड़ा।


रामबिलास शर्मा के बयान न केवल ऐतिहासिक और धार्मिक संदर्भों को लेकर विवादित हैं, बल्कि उन्होंने सैन्य कार्रवाई को लेकर भी ऐसे दावे किए हैं जिनकी पुष्टि किसी आधिकारिक स्रोत से नहीं हो सकी है। इससे एक बार फिर हरियाणा की राजनीति में हलचल तेज हो गई है।

वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now

और पढ़ें

चौटाला

चौटाला परिवार फिर आमने-सामने: दुष्यंत चौटाला ने अभय चौटाला की ‘याददाश्त’ पर उठाए सवाल, कहा- “तथ्य चेक किया करो”

भूपेंद्र हुड्डा

भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ अब चलेगा जमीन घोटाले का मुकदमा, हाईकोर्ट ने दिया बड़ा झटका

संपत सिंह

16 साल बाद ‘घर वापसी’: पूर्व मंत्री संपत सिंह आज इनेलो में होंगे शामिल, ताऊ देवीलाल के निजी सचिव से लेकर 6 बार विधायक तक का सफर

JJP को बड़ा झटका

JJP को बड़ा झटका, दुष्यंत चौटाला के करीबी और लोकसभा प्रत्याशी ने समर्थकों समेत पार्टी छोड़ी, हुड्डा कर सकते हैं इनेलो ज्वाइन!

हरियाणा कांग्रेस

हरियाणा कांग्रेस में गुटबाज़ी जारी: बीरेंद्र सिंह का राव नरेंद्र पर तंज, “6 महीने में पता चल जाएगा किसमें कितना है दम”

अभय चौटाला

अभय चौटाला का BJP पर हमला, बोले- अन्नदाता मर रहा, सरकार उत्सव मना रही, कर दिया बड़ा ऐलान, 3 नवंबर से हो जाओ तैयार

Leave a Comment