सिरसा-डबवाली रोड पर हादसा: ट्रक पलटते ही हाईवे पर बिखरे तरबूज, लोगों की लगी भीड़, वीडियो वायरल

सिरसा। सिरसा-डबवाली हाईवे पर शनिवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब साहुवाला गांव के नजदीक तरबूज से भरा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटते ही हाईवे ...

Photo of author

वैशाली वर्मा

Published

सिरसा-डबवाली रोड पर हादसा: ट्रक पलटते ही हाईवे पर बिखरे तरबूज, लोगों की लगी भीड़, वीडियो वायरल

सिरसा। सिरसा-डबवाली हाईवे पर शनिवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब साहुवाला गांव के नजदीक तरबूज से भरा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक पलटते ही हाईवे पर तरबूज ही तरबूज बिखर गए। नज़ारा ऐसा था मानो सड़क पर “तरबूजों की बरसात” हो गई हो। सड़क पर बिखरे तरबूजों के कारण कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हाईवे अथॉरिटी को सूचित कर क्रेन की मदद से ट्रक को सड़क के किनारे करवाया। ट्रक मालिक की सहायता से स्थानीय लोगों ने तरबूजों को हटाने का काम शुरू कर दिया, जिससे यातायात धीरे-धीरे सुचारु हो सका।

इस दौरान वहां मौजूद लोग मोबाइल कैमरे निकालकर वीडियो और सेल्फी लेने लगे। कुछ लोगों ने तरबूज उठाकर सोशल मीडिया के लिए मज़ेदार रील्स भी बनाई, जो तेजी से वायरल हो रही हैं। वहीं, मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने स्थिति को नियंत्रित किया और आगे की जांच शुरू कर दी है।

ट्रक पलटने के दौरान चालक और परिचालक को मामूली चोटें आईं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। हादसे के पीछे सड़क पर गड्ढा या ओवरस्पीड कारण माने जा रहे हैं, हालांकि पुलिस की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

for more updates subscribe our channel

Subscribe
Follow us on

Related news

Leave a Comment