Haryana IAS Transfer : हरियाणा में 8 IAS अफसरों का ट्रांसफर, 8 जिलों के ADC भी बदले

On: December 16, 2025 9:52 AM
Follow Us:
Haryana IAS Transfer

Haryana IAS Transfer: हरियाणा सरकार ने सोमवार को बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 8 आईएएस और 24 एचसीएसअधिकारियों के स्थानांतरण व नियुक्ति आदेश जारी किए। इसके तहत आठ जिलों में नए अतिरिक्त उपायुक्त (ADC) नियुक्त किए गए हैं।

प्रमुख नियुक्तियां:

योगेश कुमार (IAS): नगर निगम करनाल के आयुक्त तथा जिला नगर आयुक्त, करनाल।

सुभिता ढाका (IAS, 2018 बैच): पलवल के अतिरिक्त उपायुक्त (ADC)।

सोनू भट्ट (IAS, 2021 बैच): गुरुग्राम के ADC। उन्हें एचएसआइआइडीसी के अतिरिक्त प्रबंध निदेशक और ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट के सीईओ का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया। Haryana IAS Transfer

विवेक आर्य (IAS, 2021 बैच): कुरुक्षेत्र के ADC।

अभिनव सिवाच (IAS): बहादुरगढ़ के एसडीएम।

अन्य जिलों में नए ADC (एचसीएस):

करनाल: योगेश कुमार मेहता

जींद: प्रदीप कुमार

कैथल: डॉ. सुशील कुमार

अंबाला: विराट

महेंद्रगढ़: तरुण कुमार पवारिया

अन्य प्रमुख नियुक्तियां:

गौरव कुमार (HCS): राज्य चुनाव आयोग, हरियाणा के सचिव।

वत्सल वशिष्ठ (HCS): मुख्य सचिव के ओएसडी-1।

जयदीप कुमार: स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के मिशन निदेशक।

नए एसडीएम: प्रदीप अहलावत (तोशाम), अनिल कुमार यादव (इंद्री), अनिल कुमार दून (पिहोवा), अप्रतिम सिंह (हथीन)।

यह व्यापक प्रशासनिक फेरबदल हरियाणा सरकार द्वारा प्रशासनिक मशीनरी को नई दिशा और गति देने के प्रयास का हिस्सा है। नई नियुक्तियों में कई अधिकारी ऐसे हैं जिन्हें हाल ही में एचसीएस से आईएएस में पदोन्नति मिली है या जो कानूनी लड़ाई के बाद सेवा में बने हुए हैं। इन नियुक्तियों से जिला स्तर पर विकास कार्यों और शासन की गति तेज होने की उम्मीद है। Haryana IAS Transfer

वैशाली वर्मा

वैशाली वर्मा पत्रकारिता क्षेत्र में पिछले 3 साल से सक्रिय है। इन्होंने आज तक, न्यूज़ 18 और जी न्यूज़ में बतौर कंटेंट एडिटर के रूप में काम किया है। अब मेरा हरियाणा में बतौर एडिटर कार्यरत है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Follow Now